ABOUT US

 



राजेश जी जोशी,राजनीति शास्त्र में पीजी होल्डर है,1987 से ज्योतिष जगत में अध्ययन कर रहे है,आप अपने बाबा हर्षा महाराज से काफी प्रभावित रहे जो ज्योतिष जगत के भीष्म पितामह माने जाते थे ज्योतिष जगत में।वैदिक ज्योतिष,कृष्णमूर्ति पद्धति,वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी,ओर वास्तुशास्त्र में आपने काफी रिसर्च की अपने बाबा के निर्देश में।मुहर्त के सेक्टर में आपका नाम काफी सम्मान के साथ लिया जाता है।और इस पर आपने बेहद तर्क पूर्ण अध्यन किया हुवा है।वेद की इस विद्या को वैदिक आधार पर तर्कपूर्ण समझाने में आपको महारथ हासिल है।

1 Comments

Popular Items