- मेष राशि - मेष राशि काल पुरुष कुंडली में लगन में आती है। इसका मालिक मंगल है।
- वृषभ राशि - वृष राशि का मलिक शुक्र है। जो कालपुरुष कुंडली में 2 भाव का मालिक है।
- कर्क राशि - कर्क राशि का मालिक चंदमा है। जो कालपुरुष कि कुंडली में 4 भाव का मालिक है।
- सिंह राशि - सिंह राशि का मालिक सूर्य है। जो काल पुरुष कि कुंडली में 5 भाव का मालिक है ।
- कन्या राशि - कन्या राशि का मालिक बुध है। जो कालपुरुष कि कुंडली में 6 भाव का मालिक है।
- तुला राशि - तुला राशि का मालिक शुक्र है । जो कालपुरुष कि कुंडली में 7 भाव का मालिक है ।
- वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि का मालिक मंगल है। जो कालपुरुष कि कुंडली में 8 भाव का मालिक है।
- धनु राशि - धनु राशि का मालिक गुरु है । जो काल पुरुष कि कुंडली में 9 भाव का मालिक है।
- मकर राशि - मकर राशि का मालिक शनि है। जो कालपुरुष कि कुंडली में 10 भाव का मालिक है।
- कुम्भ राशि - कुम्भ राशि का मालिक शनि है । जो कालपुरुष कि कुंडली में 11 भाव का मालिक है ।
- मीन राशि - मीन राशि का मालिक गुरु है । जो कालपुरुष कि कुंडली में 12 भाव का मालिक है ।